Sunday, 12 June 2011

कम कीमत में लें बढ़िया फोन का मजा

फोन सस्ता हो लेकिन उसमें सबकुछ हो... मोबाइल हैंडसेट लेने वालों में सबसे बड़े सेग्मेंट की यही डिमांड होती है। मोबाइल फोन की कीमत हजार रुपये से भी नीचे गिर गई हैं लेकिन ऐंट्रि- लेवल की सबसे बड़ी खूबी है कि यहां लोग सबसे कम कीमत नहीं बल्कि कम -से-कम कीमत और ज्यादा-से-ज्यादा फीचर वाला फोन ढूंढ रहे हैं। इसी तलाश को इस बार हम बना रहे हैं

Nokia C1-01

नोकिया के सबसे सस्ते फोन में हमने इस सेट को चुना क्योंकि थोड़ा-सा एक्स्ट्रा खर्च करने पर यह आपको बहुत ज्यादा फीचर देता है। वैसे नोकिया रेंज में सबसे सस्ता फोन 1280 मॉडल है जिसकी कीमत 1,112 रुपये है, लेकिन यह एकदम बेसिक हैंडसेट है। सी1-01 की कीमत इस वक्त करीब 2,500 रुपये है।

- इस हैंडसेट में आपको स्टीरियो एफएम के अलावा रेडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी मिलता है। 3.5 एमएम का जैक भी बड़ी खूबी है। 1000 नंबर वाली अड्रेस बुक है।

- इस फोन में नोकिया ने 32 जीबी तक मेमरी बढ़ाने का फीचर दिया है जो एंट्री लेवल में शायद ही मिले। यानी आप फोन माइक्रो यूएसबी कार्ड की मदद से ढेरों गाने डाउनलोड करके सुन सकते हैं।

- इसमें वीजीए और विडियो कैमरा भी है। 1.8 इंच का डिस्प्ले है और इंटरनेट सर्फिंग के लिए इसमें ओपेरा मिनी ब्राउजर दिया गया है। जीपीआरएस की मदद से इंटरनेट एक्सेस किया जा सकता है। एमएमएस फीचर भी है।

- नोकिया मेसेजिंग सर्विस की मदद से आप इसमें इंटरनेट और इंस्टैंट मेसेजिंग अकाउंट्स को भी एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा नोकिया ओवी लाइफ का फीचर भी इसमें है जिसमें कई तरह के अपडेट हासिल किए जा सकते हैं।

Samsung E2152

सैमसंग ने अपनी गुरु सीरीज से एंट्री लेवल में कई अच्छे हैंडसेट दिए हैं। इस कंपनी के सबसे सस्ते फोन में गुरु 1175 की कीमत करीब 1,520 रुपये और गुरु 1160 की कीमत करीब 1,680 रुपये है। लेकिन ये दोनों काफी बेसिक फोन हैं और इनमें कैमरे का फीचर नहीं है। 2152 की बाजार में कीमत करीब 2,800 रुपये है, डबल सिम और कई वैल्यू फॉर मनी फीचर की वजह से हमने इसे चुना।

- एंट्री लेवल में दो नंबर एक साथ रखने की आजादी देना इस फोन की सबसे बड़ी खूबी है। नोकिया के डबल सिम फोन में महज बेसिक फीचर हैं लेकिन डबल सिम के साथ यह फोन आपको और भी कई फीचर देता है।

- इसमें ई-मेल सर्विस के अलावा फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्क शॉर्टकट्स और गूगल टॉक जैसे चैट फीचर भी मिलते हैं। दोनों सिम इस सर्विस को सपोर्ट करेंगे। जीपीआरएस इंटरनेट सर्विस है।

- वीजीए कैमरा, विडियो रिकॉर्डिंग और विडियो प्लेयर भी इसमें है। इसकी मेमरी आप एक्सटर्नल कार्ड से 2 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्टीरियो एफएम और एफएम रिकॉर्डिंग भी है।

- 13.5 एमएम की मोटाई के साथ फोन के लुक्स स्लीक है। 1000 नंबर तक की अड्रेस बुक है।

Motorola WX 295

मोटोरोला ने भारतीय बाजार में जोरदार वापसी की है। उसका जोर एंड्रॉयड हैंडसेट और एंट्री लेवल पर है। हालांकि एंट्री रेंज में बहुत ज्यादा दमदार पेशकश नहीं हैं लेकिन स्टाइल पसंद करने वालों के लिए डब्ल्यूएक्स 295 अच्छा फोन हो सकता है।

- यह फ्लिप वाला फोन है, इसलिए औरों से थोड़ा हटकर है। कई लोगों को यह स्टाइल आउटडेटेड लग सकता है लेकिन जेब में फोन रहने पर बटन नहीं दबने का फायदा तो इसमें है ही।

- इस कैटिगरी के हिसाब से वीजीए और बेसिक विडियो कैमरा जैसे फीचर भी हैं। हालांकि इसमें आपको फोन के स्क्रीनशॉट के लायक ही रिजल्ट मिलेंगे। बेसिक एफएम रेडियो भी है।

- माइक्रो एसडी कार्ड से मेमरी 2 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 800 नंबर फोन पर स्टोर करने की सुविधा है और करीब 500 एसएमएस भी रखे जा सकते हैं।

LG GS190

एलजी ने अपने मोबाइल फोन प्लैटफॉर्म को काफी व्यापक किया है। सस्ते और दमदार हैंडसेट्स की इसकी पेशकश में हमें जीएस 190 बेहतर फोन लगा। कम कीमत में एक्स्ट्रा ऑडिर्नरी की टैगलाइन के साथ इसे पेश किया गया है। यह करीब 2,700 रुपये का हैंडसेट है।

- वायरलेस एफएम के फीचर से आप बिना हैंडसेट लगाए ही रेडियो का मजा ले सकते हैं। एफएम रिकॉडिर्ंग का फीचर है। इसके अलावा वीजीए कैमरा और विडियो रिकॉडिर्ंग कर सकते हैं। एमपी3 प्लेयर भी है।

- मेमरी 8 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा शेड्यूल्ड एसएमएस भी अच्छा फीचर है जिसमें आप मेसेज भेजने का टाइम प्री सेट कर सकते हैं। फ्लाइट मोड में आप हैंडसेट को ऑफलाइन रखते हुए भी ऑन रख सकते हैं।

- मोबाइल की एड्रेस बुक में 1000 नंबर तक सेव कर सकते हैं और 275 एसएमएस भी रखे जा सकते हैं। फोन का बिल्ट स्ट्रॉन्ग है। हालांकि इसे एक्स्ट्रा ऑडिर्नरी फोन के तौर पर पेश किया गया है लेकिन ये फीचर इस रेंज के लगभग सभी ब्रैंडेड सेट में मिल रहे हैं।

Micromax X 266

माइक्रोमैक्स ने डबल सिम कैटिगरी में अच्छी पकड़ बनाई है। एंट्री लेवल के फोन में यह काफी अच्छा ब्रैंड बन चुकी है। बाकी ब्रैंड के मुकाबले आपको उसी प्राइस रेंज में माइक्रोमैक्स से कुछ एक्स्ट्रा ही मिलेगा। एक्स 266 को हमने इस रेंज के फोन के तौर पर चुना। इसकी कीमत भी करीब 2,500 रुपये है।

- इस डबल सिम फोन में म्यूजिक सुनने का मजा ही अलग है। डबल स्पीकर के साथ कंपनी ने यामाहा एंपलीफायर दिए हैं जो साउंड आउटपुट को अच्छा बना देते हैं।

- इस फोन में 1.3 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। यह इस प्राइस रेंज के उन बाकी फोन से ज्यादा है जिनमें अच्छे ब्रैंड आपको वीजीए कैमरा ही देते हैं।

- मेमरी के मामले में भी यह नोकिया के सी1-01 से ही कम है और इसमें आप मेमरी 8 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। जीपीआरएस सर्फिंग करने के लिए ओपेरा मिनी ब्राउजर दिया गया है। ड्युल लेड टॉर्च का फीचर भी है।

1 comment:

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...