Sunday, 12 June 2011

यह मोबाइल सॉफ्टवेयर आपको बना देगा जासूस

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके पीछे आपके लाइफ पार्टनर और बच्चे क्या करते हैं तो समझिए आपकी मुराद पूरी हो गई है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मोबाइल फोन एप्लिकेशन बनाया है जो उनकी हर हरकत पर नजर रख सकता है।

इसे ईफोन ट्रैकर का नाम दिया गया है। यह चुपचाप टेक्स्ट मेसेज , कॉल इन्फर्मेशन , जीपीएस लोकेशन , खोली गईं वेबसाइट , जोड़े गए या सर्च किए गए फोन नंबर तक रिकॉर्ड कर लेता है। यहां तक कि डिलीट किए हुए ईमेल और टेक्स्ट मेसेज भी खोज निकाले जा सकते हैं।

इसके बाद यह सारी जानकारी सीधे आपके पास ईमेल कर दी जाएगी। जिसे आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर पढ़ सकेंगे। इस एप्लिकेशन का एक और जबर्दस्त फीचर है स्पाई कॉल। इसे ऑन कर देने के बाद आप अगर अपने पार्टनर या बच्चों के मोबाइल पर कॉल करेंगे तो आप उनके आसपास चलने वाली बातचीत सुन सकेंगे।

यह सॉफ्टवेयर लगभग 2000 रुपये का है और किसी भी स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एंड्रायड , ब्लैकबेरी , आईफोन , विंडोज मोबाइल 6 या सिंबियन ओएस 9 पर काम कर सकता है।
एक बार फोन में इन्स्टॉल होने के बाद हर बार जब फोन ऑन किया जाएगा यह चालू हो जाएगा। लेकिन यह खुद छिपा हुआ रहता है और दिखाई नहीं देता।

No comments:

Post a Comment

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...